अपनी क्रिप्टोकरंसी लॉन्च करने की तैयारी में फेसबुक, जानें- किसे मिलेगा फायदा- facebook-could-introduce-own-cryptocurrency

हाल ही में फेसबुक की ओर से नया ब्लॉकचेन ग्रुप बनाने की खबर आई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरंसी जारी करने पर विचार कर रहा है। टेक वेबसाइट Cheddar के मुताबिक फेसबुक इस मसले पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि पूरे मसले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि फेसबुक कथित तौर पर इनिशियल कॉइन ऑफरिंग जारी करने पर विचार नहीं कर रहा है। इसके जरिए कंपनी सीमित संख्या में वर्चुअल टोकन जारी करेगी, जिन्हें तय कीमतों पर खरीदा जा सकेगा। दुनिया भर में फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर हैं और क्रिप्टोकरंसी लॉन्च करने से यूजर्स को बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करंसी का इस्तेमाल कर पेमेंट करने की सुविधा मिल जाएगी। फेसबुक मेसेंजर के एग्जिक्युटिव इंचार्ज डेविड मार्कस ने एक पोस्ट में कहा, 'हम एक छोटा सा ग्रुप बनाने जा रहे हैं, जो फेसबुक में ब्लॉकचेन बनाने का काम करेगा।' इसके बाद फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कई अन्य कंपनियों की तरह फेसबुक भी ब्लॉक चेन तकनीक की ताकत को एक्सप्लोर करना चाहता है। यह छोटी सी टीम कई अलग-अलग ऐप्लिकेशंस को एक्सप्लोर करेगी। इसके अलावा अभी हमारे पास शेयर करने के लिए कुछ भी नहीं है।' मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक 2018 में ब्लॉकचेन सलूशंस पर करीब 2.1 अरब डॉलर की रकम खर्च होने वाली है। यह 2017 में खर्च हुई 945 मिलियन डॉलर की रकम से दोगुना है। रीकोड ने सबसे पहले इस बाबत खबर दी थी कि फेसबुक की ओर से ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी के लिए नई टीम गठित की जा रही है और इस ग्रुप को लीड करने के लिए मार्कस अपना पद छोड़ेंगे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment