मई में बर्फबारी से गुलजार हुआ शिमला, बर्फ की सफेद चादर में लिप्टी सड़कें-hailstorm-and-rain-in-himachal-pardeshs-shimla

उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने के बाद हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, शिमला समेत प्रदेश के तमाम हिस्सों में बर्फबारी का दौर मंगलवार (8 मई) सुबह से ही जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हिमाचल की राजधानी शिमला में माहौल खुशनुमा हो गया है. बर्फबारी के कारण शिमला की सड़कें सफेद चादर में लिप्टी हुई नजरआ आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमला में बर्फबारी के कारण कई स्थानीय दुकानों में पानी घुस गया है. शिमला के माल रोड पर बर्फबारी होने के कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने के बाद शिमला में मौजूद सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. बर्फबारी के कारण शिमला में ठंड ने दोबारा से दस्तक दे दी है. शिमला के अलावा रोहतांग, लाहौल और किन्नौर के कई क्षेत्रों में हिमपात जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में पारा नीचे गिर गया है. दिल्ली-एनसीआर में धूप उगने के बाद भी हवा में नमी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और देर शाम फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 9 मई तक हिमाचल के कई हिस्सों का मौसम ऐसा ही खराब रह सकता है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment