बन रही बात? भारत और चीन सोशल सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट पर करेंगे बात- india-china-agree-to-start-talks-on-bilateral-social-security

पेइचिंग :भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद के बाद आई तल्खी के बाद अब दोनों देश रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं। पेइचिंग और नई दिल्ली द्विपक्षीय सोशल सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। इसके तहत विदेशों में काम कर रहे भारतीय प्रफेशनल्स और कामगारों को प्रटेक्ट किया जा सकेगा। भारतीय दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पेइचिंग में 28-29 मई को हुई दो दिवसीय बातचीत में इस मामले पर सहमति बनी। विदेश मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी (इकनॉमिक डिप्लोमसी ऐंड स्टेट डिविजन) विनोद के जैकब के नेतृत्व में आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल और चीन के मानव संसासधन मंत्रालय के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल मा हेजू के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत सोशल सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट पर बातचीत करने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों ने इस मसले पर विस्तृत चर्चा की और अगले कदम के बारे में भी विचार किया। अगले दौर की बातचीत अगले साल हो सकती है और वहां फॉर्मल चर्चा होगी। अभी तक भारत ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 18 देशों के साथ सोशल सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट साइन किए हैं। फिलहाल भारत ब्राजील, रूस, साउथ अफ्रीका, मैक्सिको, पेरू और थाईलैंड के साथ इस बारे में बातचीत कर रहा है। द्विपक्षीय सोशल सिक्यॉरिटी अग्रीमेंट का मकसद विदेशों में काम कर रहे भारतीय प्रफेशनल्स, स्कील्ड वर्कर की सुरक्षा और फायदा सुनिश्चित करना होता है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment