IPL 2018: प्लेऑफ मैचों के बॉस हैं सुरेश रैना, इस बार होंगे हिट?- these-star-players-have-been-flopped

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 का पहला क्वॉलिफायर मंगलवार को चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में सीएसके के सुरेश रैना पर खास नजर रहनेवाली है क्योंकि वह आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबलों के बॉस माने जाते हैं। रैना ने अबतक प्लेऑफ में 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 427 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2018 के अंतिम पड़ाव पर आते-आते रैना की भी फॉर्म लौट रही है। चलिए प्लेऑफ मैचों में उनके अबतक के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं-तब रैना ने 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन (34 गेंद) बनाए थे, जीत का चौका भी उनके बल्ले से ही निकला था। 2009 और 2010 में खराब प्रदर्शन के बाद रैना का फॉर्म फिर से लौटा, इस क्वॉलिफायर में रैना ने 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए थे। फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए इस मैच में रैना ने कुल 42 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। तब माइक हसी (86 रन) ने रैना के साथ मिलकर 168 रन जोड़े थे। इस साल रैना की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई थी, जिसको उन्होंने आईपीएल में सेलिब्रेट किया। मैच में रैना ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में वीरेन्द्र सरवाग के शतक की मदद से पंजाब ने 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में रैना ने 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 87 रन लगाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment