किम ने चीन से कहा, कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने को प्रतिबद्ध- kim-tells-china-committed-to-make-korean-peninsula-free-of-nuclear-weapons

बीजिंग- वांग ने पिछले हफ्ते हुई किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की ऐतिहासिक बैठक के बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम की बैठक से पहले उत्तर कोरिया का दौरा किया। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, किम ने वांग को को बताया कि प्रायद्वीप में हाल के सकारात्मक बदलाव तनाव के शांतिपूर्ण हल में लाभदायक होंगे। वांग ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण न करने के अहम फैसले से सकारात्मक बदलाव हुए। चीन प्रायद्वीप में युद्ध के अंत, उत्तर कोरिया के आर्थिक विकास की तरफ मुड़ने और उसकी सुरक्षा चिंताओं के समाधान का समर्थन करता है। चीन इस मामले में उत्तर कोरिया के साथ संपर्क बनाना और समन्वय बढ़ाना चाहता है।वांग ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो से भी मुलाकात की। इससे पहले के बयान में कहा गया कि वांग ने उत्तर कोरिया और अमेरिका की शिखर वार्ता के सफल होने की उम्मीद जताई। इस बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि मई के मध्य में दोनों कोरिया की उच्च स्तरीय बैठक होगी। इसमें किम और मून के बीच हुए समझौते को लागू करने पर चर्चा की जाएगी।कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति के लिए राजनयिक प्रयास तेज हो गए हैं। चीन के शीर्ष राजनयिक स्टेट काउंसिलर वांग यी ने गुरुवार को प्योंगयोंग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ मुलाकात की। इस दौरान किम ने कहा कि वह प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment