इंग्लैंड जाने वाली ODI और T 20 टीम का चयन आज- England-tour

नई दिल्ली । भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि विराट कोहली जून में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे। मंगलवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होगी जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कोहली जून में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे और इसके साथ ही वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी-20 मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। रहाणे टीम की अगुआई करने के लिए तैयार है जबकि रोहित शर्मा को उप-कप्तानी दी जा सकती है।’भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा भी इंग्लैंड से काउंटी खेलकर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल कर सकती है।चयन समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘हम अच्छे खिलाड़ी की जगह अच्छे को ही चुनेंगे। कोहली की जगह अय्यर, रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के स्थान पर विजय शंकर को चुना जा सकता है।’ इससे पहले भी कोहली के स्थान पर अय्यर को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन वह अंतिम-एकादश में जगह नहीं बना पाए। हालांकि 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 53.90 की औसत से 3989 रन बनाने वाले अय्यर को टीम में शामिल कर भी लिया जाता है तो उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना आसान नहीं रहेगा जो लगभग तय है। मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे के लगभग खेलने की उम्मीद है। अय्यर को अंतिम एकादश में खेलने के लिए रोहित से टक्कर लेनी होगी जिनका टेस्ट करियर सामान्य रहा है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment