तेजप्रताप की शादी के लिए किये गए खास इंतजाम, आज पटना आयेंगे लालू- patna-city-special-arrangements-for-marriage-of-tej-pratap

राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 को शादी है। शादी को लेकर तैयारियां चरम पर है। बस इंतजार है एक फैसले का जिससे इस शादी की रंगत बदल जायेगी। वह है लालू यादव को पेरोल मिलने का। आज यह फैसला हो जायेगा कि लालू यादव अपने बेटे की शादी में शामिल हो पायेंगे या नहीं। बेटे की शादी में शामिल होने आज पटना जाएंगे लालू लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए अाज पटना जाएंगे। उन्हें पटना ले जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पटना में लालू के बेटे की शादी 12 मई को निर्धारित है। इस बाबत काराधीक्षक ने जहां कारा महानिरीक्षक से नौ से 14 मई तक के पेरोल की सशर्त अनुशंसा की है वहीं मंगलवार की देर रात मेडिकल बोर्ड ने भी यात्रा के लिए उन्हें फिट करार दे दिया। मेडिकल बोर्ड में छह डॉक्टरों की टीम ने देर रात तक लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट की समीक्षा की। बोर्ड ने लालू की सेहत में सुधार पाया, इसके बाद से ही लालू को पेरोल पर पटना जाने का रास्ता साफ हो गया। वे फ्लाइट या ट्रेन से पटना जा सकते हैं। लालू को पटना ले जाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था आदि की समीक्षा की जा रही है, ताकि कड़ी सुरक्षा घेरे में लालू को पटना ले जाया जा सके। लालू ने बेटे की शादी के लिए एक महीने का पेरोल मांगा था। उनके इस आवेदन पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के काराधीक्षक ने विचार के बाद नौ से 14 मई तक पेरोल की अनुशंसा कारा महानिरीक्षक से की थी। लालू के पेरोल की फाइल पर मंगलवार को दिनभर माथापच्ची चलती रही। रांची पुलिस-प्रशासन से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी, ताकि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू को पटना भेजा जा सके।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment