लाल जैकेट-काले चश्मे में मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे PM, लिया आशीर्वाद-prime-minister-narendra-modi-offers-prayers-nepal-muktinath-temple-tkha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम शनिवार सुबह मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद वह पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे.मुक्तिनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए.मोदी के मंदिर में पूजा करने के दौरान उनके साथ मंदिर के दो पुजारी भी मौजूद रहे. मंदिर में पहुंचने के दौरान पीएम काले चश्मे में दिखे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. मुक्तिनाथ के बाद पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे. पशुपतिनाथ मंदिर में मोदी का ये दूसरा दौरा होगा. पुराणों के मुताबिक मुक्तिनाथ मंदिर का संबंध सृष्टि के आरंभ काल से माना जाता है, जहां विष्णु की पूजा शालिग्राम रूप में होती है. मुक्तिधाम मंदिर हिमालय में 3 हजार 700 मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद है.प्रधानमंत्री के नेपाल दौरे से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आपसी संबंधों को मजबूती मिल सकती है.शुक्रवार को जनकपुर के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल और भारत का रिश्ता दो पड़ोसियों के साथ-साथ पारंपरिक भी है. शुक्रवार सुबह जनकपुर में जनसभा के बाद दोपहर में पीएम मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की. मोदी ने नेपाल में अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास भी किया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment