महागठबंधन के आगे बीजेपी पस्त, कैराना-नूरपुर में RLD-सपा को बढ़त- loksabha-seat-bypoll-result

देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल है.
LIVE UPDATES-
11:31 AM: नगालैंड सीट पर बीजेपी समर्थ‍ित उम्‍मीदवार को भारी बढ़त. बीजेपी समर्थ‍ित NDPP के उम्‍मीदवार को 142379 वोट, कांग्रेस समर्थ‍ित NPF को 127818 वोट मिले हैं. एनडीपीपी के उम्‍मीदवार 14561 वोट से आगे हैं.
11:24 AM: गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर 3 राउंड के बाद एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े को 51219 वोट, बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 48382 वोट मि‍ले हैं.
11:22 AM: यूपी के नूरपुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 3450 वोटों से आगे.
11:15 AM: कैराना में आरलेडी लगभग 20 हजार वोटों से आगे है
11:14 AM: कैराना में 8वें राउंड के बाद आरएलडी की तबस्सुम हसन को 170787 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को  150870 वोट मिले हैं.
11:10 AM: पालघर में 8 राउंड के बाद बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित को 91795, श‍िवसेना को 73387, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) को 62187 और कांग्रेस को 19920 वोट मिले हैं. बीजेपी के उम्‍मीदवार 18 हजार वोटों से आगे हैं.
11:08 AM: नगालैंड सीट पर मतगणना जारी. बीजेपी समर्थ‍ित NDPP के उम्‍मीदवार को 112337 वोट, कांग्रेस समर्थ‍ित NPF को 87642 वोट मिले हैं. एनडीपीपी के उम्‍मीदवार 24695 वोट से आगे हैं.
11:00 AM: पालघर में 7 राउंड के बाद बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित को 80097, श‍िवसेना को 62680, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) को  54903 और कांग्रेस को 16809 वोट मिले हैं.
10:46 AM: कैराना में आरएलडी आगे
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment