लुक्स नहीं लोगों को कलाकारों का काम देखना चाहिए- sonakshi-sinha-said-instead-of-looks-people-should-see-an-artist-work

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा मानती हैं कि दर्शकों के लिए यह जरूरी है कि वह लुक्स से ऊपर उठकर कलाकार के काम पर ध्यान दें.सोनाक्षी ने स्ट्रीक्स प्रोफेशनल स्प्रिंग समर 2018 कलेक्शन मैरीगोल्ड के लॉन्च में हिस्सा लिया। यहां वे नारंगी रंग के गाउन में नजर आईं.सोनाक्षी ने आईएएनएस को बताया, "मेरी हमेशा से एक बहुत ही मजबूत शरीर वाली महिला की छवि रही है. मुझे भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है लेकिन मैं इससे आगे बढ़ गई हूं क्योंकि मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि यह मायने नहीं रखता कि आप कैसे देखते हैं, बल्कि आप कैसा काम करते हैं और कितने लोग आपसे जुड़े हैं यह महत्वपूर्ण है."गौरतलब है कि सोनम जल्द ही फिल्म हैप्पी फिर से भाग जाएगी में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी और अभय देओल भी दिखेंगे.यह फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल है. हैप्पी भाग जाएगी 2016 में रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद से फैन्स फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोनाक्षी की यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी) (फोटो साभार- @sonakshisinha/ Instagram)
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment