आईफोन यूज नहीं करते वॉरेन बफेट पर खरीदने को तैयार पूरी कंपनी- warren-buffett-not-using-iphone-but-wants-100-percent-stake-in-apple

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट का जीवन बेहद ही दिलचस्प है। बर्कशर हैथवे के चेयरमैन बफेट खुद आईफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन वह ऐपल में भारी निवेश कर रहे हैं और यहां तक कहा है कि वह इस कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं। वॉरेन बफेट व्यक्तिगत तौर पर टेक्नॉलजी से लगाव नहीं रखते हैं। उन्होंने पिछले साल बताया था कि वह स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अकूत संपत्ति के मालिक और आज भी नोकिया का पुराना फ्लिप फोन यूज करने वाले बफेट कहते हैं, 'मैं कोई भी चीज नहीं फेंकता, जब तक वह कम से कम 20-25 साल पुराना ना हो जाए।' सहयोगी ने भेजा आईफोन पर यूज नहीं किया' बफेट ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक साथी ने आईफोन एक्स भेजा है, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'एक बहुत अच्छे साथी ने मुझे यह भेजा है। उसने इसके बारे में विस्तार से बताया भी है। मैं सोचता हूं कि उसने इस खयाल से लिखा कि वह 3 साल के एक बच्चे को लिख रहा है। उसने बहुत अच्छे शब्दों में बताया है कि इससे क्या करना है। यह मुझे काटेगा नहीं। मैं अपनी हिम्मत को बढ़ा रहा हूं और किसी दिन आगे बढ़ूंगा।' बर्कशर हैथवे के वॉइस चेयरमैन चार्ली मंगर के पास भी आईफोन नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो उन्होंने भी ना में जवाब में दिया। इस साल के पहले तीन महीने में वॉरेन बफेट की अगुआई वाले बर्कशर हैथवे ने ऐपल इंक के 7.5 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। हैथवे ने आईफोन निर्माता कंपनी में हिस्सा आक्रामक रूप से बढ़ाया है। बर्कशर का ऐपल में शुरुआती निवेश बहुत अधिक नहीं था, लेकिन अब बर्कशर हैथवे के पास 42.5 अरब डॉलर मूल्य के 24.03 करोड़ शेयर हैं। इसी इंटरव्यू में बफेट ने कहा कि ऐपल मैनेजमेंट टीम और उनकी आर्थिक गतिविधियों की वजह से वह और शेयर खरीदना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा, 'मैं 100 फीसदी हिस्सेदारी पाना चाहूंगा।' इसके बाद ऐपल के शेयरों में भारी तेजी आई। पहली बार इसके शेयर की कीमत 185 डॉलर के पार चली गई।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment