'फर्जी' वोटर आईडी केसः फ्लैट मालकिन का नाम पूछ खुद ही घिर गई कांग्रेस- who-is-manjula-nanjamuri

नई दिल्ली : बेंगलुरु के एक फ्लैट से बड़ी तादात में मिले 'फर्जी' वोटर आईडी कार्ड को लेकर बीजेपी जहां सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि जिस फ्लैट में वोटर आईडी कार्ड मिले हैं उसकी मालकिन मंजुला अंजामरी बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद हैं और उन्होंने अपने गोद लिए बेटे राकेश को इसे किराए पर दे रखा है। उधर,बीजेपी ने भी इसका जवाब देते फिर से कांग्रेस को उसी के सवालों में घेर लिया और दावा किया कि मंजुला पहले बीजेपी में थी, लेकिन अब कांग्रेस सदस्य हैं। चुनाव से महज कुछ दिन पहले वोटर आईडी कार्ड मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि आधी रात को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुख्य चुनाव अधिकारी ने फ्लैट से जब्त 9, 746 वोटर आईडी के बारे में जानकारी दी। ठीक उसी वक्त बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए और आर.आर. नगर सीट पर चुनाव रद्द कराने की मांग की। इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को ही कटघरे में घेरा। इस दौरान उन्होंने उस फ्लैट का विडियो भी दिखाया जिसमें वोटर आईडी कार्ड जब्त किए गए थे और बताने की कोशिश की कि किस तरह इसमें बीजेपी के ही लोग शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'मंजुला बीजेपी की पूर्व कार्पोरेटर हैं और वह इस फ्लैट की मालकिन हैं। उन्होंने यह फ्लैट अपने गोद लिए बेटे राकेश को दे रखा है जिन्होंने बीजेपी के टिकट से 2015 में निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि वह बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और फर्जी दस्तावेजों को लेकर बड़े स्तर पर जांच की जाए।' वहीं कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही बीजेपी ने उसके आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मंजुला अंजामरी का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मंजुला अंजामरी का बीजेपी से कुछ लेना देना नहीं है। वह छह साल पहले ही बीजेपी छोड़ चुकी हैं। मंजुला अब कांग्रेस सदस्य हैं। वे बिना सबूत बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। हमारे पास कई चीजों का सबूत है और हम चुनाव आयोग के समक्ष उसे पेश करेंगे।' बीजेपी ने बदामी में बड़ी संख्या में पैसों के वितरण से जुड़े एक डायरी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने बीजेपी पर पैसों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा, 'हमारे पास यादगीर से बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ रेड्डी का विडियो है जिसमें वह पैसा बांटते नजर आ रहे हैं।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment