कौन हैं राधि‍का जिनसे शादी को लेकर चर्चा में रहे हैं कुमारस्वामी?/who-is-radhika-kumaraswamy-hd

कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन दिया है. कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. राजनीति की वजह से चर्चाओं में आए कुमारस्वामी की अपनी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है. कुछ साल पहले जब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस राधि‍का संग कुमारस्वामी की गुपचुप शादी की खबरें आईं तो एक बार किसी को भरोसा नहीं हुआ. हालांकि उस वक्त कर्नाटक की राजनीति और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे बड़ा टॉपिक था. दरअसल, 2016 में एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता राम्या ने कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका के साथ कुमारस्वामी की गुपचुप शादी और एक बच्ची के पिता होने का खुलासा किया था. कुमारस्वामी कर्नाटक में जिला पंचायत के चुनाव के लिए कैम्पेनिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस राम्या ने लंदन में सीक्रेट वेडिंग कर ली है. कुमारस्वामी के इस बयान के बाद राम्या ने कहा था कि ये सब जानते हैं कि कुमारस्वामी ने राधिका से शादी रचाई है और दोनों की एक बेटी भी है. राम्या ने यह भी कहा था कि वह यह सब (दूसरी शादी) इसलिए भी जानती हैं क्योंकि वह राधि‍का के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं. इससे पहले कुमारस्वामी की दूसरी शादी को लेकर 2013 में भी चर्चाएं हुई थीं. तब राधि‍का और एक बच्ची के साथ कुमारस्वामी की तस्वीरें वायरल हुईं थीं. कहा गया कि दोनों शादीशुदा हैं और एक बच्ची के पिता हैं.हालांकि देवगौड़ा परिवार कभी भी इस रिश्ते को लेकर कुछ बोलते नहीं पाया गया. वैसे, कुमारस्वामी ने अनीता के साथ 1986 में शादी की थी. इस शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम निखिल गौड़ा है. राधिका से कब की शादी? टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2006 में कुमारस्वामी ने राधिका से शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम शमिका कुमारस्वामी है. राधिका के साथ इस शादी को लेकर कानूनी विवाद भी सामने आए. हिंदू पर्सनल लॉ के तहत क़ानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में PIL दर्ज हुआ. हालांकि हाईकोर्ट ने साक्ष्यों की कमी के चलते केस खारिज कर दिया. कौन हैं राधिका ? राधिका कन्नड़ एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल में नौंवी क्लास पूरी करने के बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने 2002 में कन्नड़ फिल्म 'नीला मेघा शामा' से अभि‍नय की शुरुआत की थी. 2003 में राधि‍का पांच कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं जिसमें हेमंत हेगड़े के निर्देशन में ओह ला ला, हुडुगागागी थी. योगराज भट्ट फिल्म मनी में राधिका ने एक वेश्या की बेटी की भूमिका निभाई थी. राधि‍का ने तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया 2014 में कोडी रामाकृष्णा फिल्म रिलीज हुई थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment