आलोचना के बाद कर्नाटक का प्रस्तावित कार्यक्रम बीच में छोड़कर आगरा लौटेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ-yogi-scared-from-akhilesh-returne-from-karnataka

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश में आए विनाशकारी तूफान में करीब 73 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर लौट रहे हैं। दरअसल, ऐसे समय में सीएम के प्रदेश में होने के बइस घटना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने भी योगी पर तंज कसा था। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ + कर्नाटक पहुंचे थे। उन्हें वहां पांच मई तक चुनाव प्रचार करना था लेकिन उन्होंने अचानक बीच में ही अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया और यूपी वापस लौट रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं। अखिलेश का तंज, वहीं मठ बना लें योगी आगरा में आए तूफान + में 64 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सीएम योगी को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। अखिलेश ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। इन हालात में भी अगर वह वापस नहीं आते हैं, तो फिर वह हमेशा के लिए वहीं अपना मठ बना लें। योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब योगी आदित्यनाथ ने अपनी आलोचना के बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा, 'सिद्धारमैया झूठ बोलने में बहुत सिद्धहस्त हैं। धूल भरी आंधी और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों की मैं व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मैं कल ही प्रभावित इलाकों में जाऊंगा।' जाय कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की आलोचना की जा रही थी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी अब शुक्रवार रात में ही आगरा पहुंच जाएंगे और वहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। आपको बता दें कि बुधवार रात में आए तूफान में अकेले आगरा में ही 64 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा राज्‍य के अन्‍य जिलों में भी कई लोग हताहत हुए थे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment