बिहार की बेटियों ने मारी बाजी, साइंस-कॉमर्स-आर्ट्स में इंटरमीडिएट टॉपर्स रहीं लड़कियां- bihar-board-12th-class-result

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 52.9 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसमें साइंस में 44.71, आर्ट्स में 61.32 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या www.biharboardonline.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. तीनों विषयों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. 127975 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1192053 ने परीक्षा में भाग लिया है. वहीं इसमें करीब 6 लाख 31 हजार उम्मीदवार पास हुए हैं. यानी 53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चल नहीं रही है, इसलिए उम्मीदवार www.biharboardonline.in पर रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए आपको रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी. बिहार इंटरमीडिएट Result: नतीजे घोषित, 53.95 फीसदी पास इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्हें 434 अंक मिले हैं. रिजल्ट जारी करने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया था कि कल्पना कुमारी वो ही छात्रा हैं, जिन्होंने हाल ही में हुई नीट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त हुए थे. बता दें कि दूसरे स्थान पर अभिनव आदर्श हैं. - कॉमर्स में आरडीएस कॉलेज (मुजफ्फरनगर) के निधि सिन्हा 434 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर माला कुमारी हैं, जिन्हें 430 अंक मिले हैं. कला विषय में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. आपको बता दें कि कल्पना कुमारी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में भी पहला स्थान हासिल किया था. जिन्हें 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment