बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को बताया राजनीतिक- bjp-mp-shatrughan-sinha-terms-jammu-kashmir

पटना :  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में फैली हिंसा और अशांति को एक राजनीतिक समस्या बताया है। साथ ही उन्होंने घाटी में शांति बनाए रखने के लिए संवाद और बातचीत की मांग की। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में कोई सैन्य समस्या नहीं, बल्कि राजनीतिक समस्या है। हमें संवाद और बातचीत पर जोर देना चाहिए। हम इसे कवर करते हुए हल नहीं कर सकते।' पत्थरबाजी की घटनाओं पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'हम सिर्फ उन्हें पत्थरबाज नहीं बुला सकते। हमें इस पर ध्यान देना होगा कि इस समस्या को हल करने के लिए हमें क्या करना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'राज्य में इस समय चिंताजनक स्थिति है। पत्थरबाजी और आतंकी घटनाएं रोज बढ़ती जा रही हैं।' बता दें कि पिछले महीने, कश्मीर में सीआरपीएफ की गाड़ियों पर पत्थर फेंकने की घटना में करीब 19 जवान घायल हो चुके हैं। इससे पहले 7 मई कश्मीर के नारबल इलाके में झड़प के दौरान सिर पर पत्थर लगने से चेन्नै के एक पर्यटक की मौत हो गई थी। हाल ही में, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वह घाटी में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाले अलगाववादियों से बातचीत के लिए तैयार हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment