कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

मुंबई :महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कवायद को जनता की भावना बताया है। पीएम मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश के संविधान और अन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।’ बहरहाल, उन्होंने यह पूछे जाने पर चुप्पी साध ली कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। राहुल ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी देश के संविधान और संस्थानों पर हमले कर रहे हें।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सामने यह सवाल है कि इसे कैसे रोका जाए। 47 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी इन आवाजों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और इस दिशा में काम चल रहा है। कांग्रेस नेता महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment