नीतीश पर तेजस्वी का पलटवार, 'आपने राजनीति में कितने युवाओं को मौका दिया...ये राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है'

पटना :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में परिवारवाद को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। नीतीश ने कहा था कि कुछ लोग हैं, जो अपनी काबिलियत नहीं बल्कि परिवार के बल पर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश के इस बयान पर एक बार फिर पलटवार किया है। साथ ही तेजस्वी ने नीतीश से सवाल किया है कि उन्होंने राजनीति में कितने युवाओं को मौका दिया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान के तुरंत बाद ही तंज कसते हुए कहा था, 'नीतीश चाचा 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट तेजस्वी पर ही केन्द्रित रखते हैं। भतीजे पर इतना ध्यान रखने के लिए धन्यवाद।' बुधवार सुबह तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा। 'खोखली बातें मत कीजिए' तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'नीतीश चच्चा कहते हैं कि युवा राजनीति में परिवार की वजह से हैं। वह बताएं, उन्होंने कितने युवाओं को मौका दिया है। ये खोखली और पलटीमार बातें बंद करिए। और हां, स्टैंप पेपर पर लिखकर दें कि आपका बेटा राजनीति में नहीं आएगा।' नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'चाचा समझिए, हमें जनता चुनकर भेजती है। ये राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है।' 'सिर्फ हर रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट करना है' बता दें कि नीतीश ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'आज लोग अपनी काबिलियत के बल पर नहीं, परिवार के बल पर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं और पद मिलते ही धनार्जन के पीछे भागते हैं।' उन्होंने तेजस्वी के ट्विटर पर सक्रिय रहने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'उन्हें कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment