कश्‍मीर: प्रदर्शन के दौरान CRPF की गाड़ी के नीचे आया युवक, मौत- jammu-kashmir-srinagar-youth-dies-after-being

जम्‍मू कश्‍मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सेना के वाहन से कुचलकर एक कश्मीरी युवक की मौत हो गई है.शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास हुई इस घटना में एक युवक घायल भी हुआ है.अस्‍पताल के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को घटना के बाद 21 साल के कैसर अहमद को घायल अवस्‍था में शौरा के शेर ए कश्‍मीर इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था.उसके बाद शनिवार को कैसर ने दम तोड़ दिया.स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि नौहट्टा इलाके में सेना के वाहन के नीचे आ जाने की वजह से मौत हो गई. सेना का यह वाहन जामा मस्‍जि‍द के पास वाले इलाके में हो रहे प्रदर्शन के बीच से गुजर रहा था. जुमे की नमाज़ के बाद बीते शुक्रवार जामिया मस्जिद में हुई सुरक्षाबलों की कार्रवाई के ख़िलाफ़ स्थानीय युवा प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ़ का एक वाहन क़रीब पांच सौ लोगों की भीड़ में घुस गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. सीआरपीएफ़ का कहना है कि इस गाड़ी ने रॉन्‍ग टर्न ले लिया था और उसके बाद उग्र युवाओं की भीड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी को ले जा रहे सीआरपीएफ़ के वाहन को घेर लिया था.सीआरपीएफ़ के मुताबिक भीड़ ने गाड़ी के शीशे तोड़कर अधिकारी को बाहर खींचने की कोशिश की. उस इलाके में नमाज को देखते हुए कोई पुलिसबल की तैनाती नहीं की गई थी. सीआरपीएफ मामले की जांच कर रही है.उमर अब्‍दुल्‍ला ने घटना की निंदा की है. उमर अब्‍दुल्‍ला ने राज्‍य सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा कि 'सीजफायर का मतलब गोली नहीं जीप का इस्‍तेमाल करो.''
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment