बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला- dulal-kumar-bjp-worker

पश्चिम बंगाल में 4 दिन के भीतर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है. बता दें कि ताजा मामला बंगाल के बलरामपुर में दुलाल कुमार की हत्या से जुड़ा हुआ है. शाह ने कहा कि बलरामपुर में पार्टी के एक और कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में जानकर परेशान हूं. पश्चिम बंगाल की भूमि में यह निरंतर क्रूरता और हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है. बीजेपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल कुमार के परिवार का दुःख साझा करता हूं. भगवान उनके परिवार को इस हानि का सामना करने की ताकत दें.' पार्टी अध्यक्ष के अलावा बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'ये तृणमूल कांग्रेस पार्टी नहीं है. ये तालिबान कांग्रेस पार्टी है. ममता की पार्टी टीएमसी आतंकवाद का प्रचार कर रही, अगर टीएमसी लड़ना चाहती है, तो वैचारिक रूप से लड़े, जिस तरीके से हमारे कार्यकर्ता को फांसी दी गई, ममता बनर्जी को अब सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.' शाहनवाज ने कहा कि हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, खासकर जिस तरह से बीजेपी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. बंगाल पुलिस टीएमसी के एक कैडर की तरह काम करती है, दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है. इस बीच पुरुलिया के एसपी जॉय बिस्वास ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं के शव मिलने पर कहा कि शुरुआती जांच में पहला मामला आपसी दुश्मनी का लगता है. हमने जांच शुरू कर दी है और सही तरीके से कार्रवाई करेंगे. वहीं दूसरा मामला आत्महत्या का लगता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि दोनों व्यक्ति पार्टी के कार्यकर्ता थे. मृत व्यक्ति अलग-अलग गांव के निवासी थे, लेकिन दोनों का गांव एक ही थानाक्षेत्र में आता है. दुलाल कुमार के परिवार ने आरोप लगाया है कि तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या की है. परिवारवालों ने सुसाइड की आशंका को खारिज किया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment