केजरीवाल के आश्वासन का नौकरशाहों ने किया स्वागत, खत्म हो सकता है गतिरोध- ias-officers-welcome-assurance-given-by-arvind-kejriwal

नई दिल्ली :आईएएस अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सुरक्षा के आश्वासन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के साथ औपचारिक चर्चा के लिए तैयार हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा और सम्मान के प्रति ठोस हस्तक्षेप की आशा में हैं। ऐसे में आप विधायकों द्वारा बीती फरवरी में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के ऊपर कथित रूप से हमला किए जाने को लेकर आप सरकार और नौकरशाहों के बीच गतिरोध खत्म हो सकता है। इस मामले पर एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों) के अधिकारियों की असोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली काम पर, हड़ताल पर नहीं। जीएनसीटीडी के अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री की अपील का स्वागत करते हैं। हम दोहराते हैं कि हम पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे। हम अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए ठोस हस्तक्षेप की आशा में हैं। हम इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ औपचारिक चर्चा करने को तैयार हैं।' इससे पहले केजरीवाल ने नौकरशाहों को आश्वासन दिया था कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में आने वाली सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताया था। केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि आईएएस ऑफिसर्स असोसिएशन ने आज संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में उपलब्ध सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करूंगा। यह मेरा दायित्व है।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment