PM मोदी की हत्या की साजिश पर बोले राजनाथ- हारी हुई लड़ाई लड़ रहे माओवादी- rajnath-singh-maoists-fighting

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हमेशा ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि माओवादी और उग्रवादी अब अपनी हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं. माओवाद और उग्रवाद का काफी हद तक खात्मा हो गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. देश पीएम मोदी के साथ है. इस देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ है. उनको कुछ नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि साजिश को लेकर कांग्रेस जिस तरह से चिल्ला रही है, उसको बंद करना चाहिए. दरअसल, माओवादियों की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. 18 अप्रैल को रोणा जैकब द्वारा कॉमरेड प्रकाश को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि हिंदू फासिस्म को हराना अब काफी जरूरी हो गया है. मोदी की अगुवाई में हिंदू फासिस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन्हें रोकना जरूरी हो गया है. इसमें लिखा है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार और बंगाल को छोड़ करीब 15 से ज्यादा राज्यों में सत्ता में आ चुकी है. अगर इसी तरह ये रफ्तार आगे बढ़ती रही, तो माओवादी पार्टी को खतरा हो सकता है. इसलिए वह सोच रहे हैं कि एक और राजीव गांधी हत्याकांड की तरह घटना की जाए. इस चिट्ठी में कहा गया कि अगर ऐसा होता है, तो ये एक तरह से सुसाइड अटैक लगेगा. हमें लगता है कि हमारे पास ये चांस है. मोदी के रोड शो का टारगेट करना एक अच्छी प्लानिंग हो सकती है. इस मामले पर सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि अगर इस प्रकार की कोई बात सामने आई है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. रामदेव बोले- पीएम मोदी की हत्या की साजिश से व्यथित हूं पीएम मोदी की हत्या की साजिश को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र की धरोहर हैं. सदियों के बाद राजनीति में ऐसे व्यक्ति का आविर्भाव होता है. राजीव गांधी की तरह उनकी हत्या के षड्यंत्र को जानकर मैं व्यथित हूं. सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसकी तह तक पहुंचने के लिए साथ देना चाहिए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment