...तो नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं प्रवीण तोगड़िया?- pravin-togadia-may-form-a-new-political-party




इलाहाबाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि अगर 4 महीने के अंदर सरकार राम मंदिर के लिए कानून नहीं बनाती तो वह हिंदुओं के लिए तीसरा विकल्प तैयार करेंगे। इलाहाबाद पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि 20 करोड़ हिंदुओं को जोड़कर प्रयाग कुंभ के दौरान तीसरे विकल्प पर विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक तोगड़िया नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार को 4 महीने का वक्त दिया गया है यदि इस बीच संसद से कानून पास नहीं होता है तो वह अपने समर्थकों के साथ लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कई मंत्री और सांसद उनके संपर्क में हैं, जो पार्टी से नाराज हैं। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन करने वाले तोगड़िया ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने खुद राम मंदिर संबंधी कानून का मसौदा तैयार किया है। तोगड़िया अक्टूबर में अपने संगठन के लोगों के साथ लखनऊ से अयोध्या तक 'अयोध्या मार्च' भी निकालने वाले हैं।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment