'स्पाई कैम पॉर्न' के खिलाफ साउथ कोरिया में सड़क पर उतरीं 18000 महिलाएं- south-korean-women-protest-against

सोल :  शनिवार को साउथ कोरिया की राजधानी सोल में हजारों महिलाएं पोस्टर-बैनर लेकर सड़क पर उतर गईं। ये महिलाएं छिपे हुए कैमरों की मदद से ली जा रहीं अंतरंग तस्वीरें और विडियो को फैलाने के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरीं थीं। महिलाओं का कहना है कि साउथ कोरिया में इस समस्या ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि वे लगातार मानसिक दबाव से जूझ रहीं हैं। पुलिस ने बताया कि केवल महिलाओं के इस प्रदर्शन में 18000 से अधिक प्रदर्शनकारी शामिल हुईं थीं। महिलाएं उन पुरुष अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं जो बिना उनकी जानकारी के अंतरंग तस्वीरें और विडियो बनाकर उन्हें ऑनलाइन वायरल कर रहे हैं। अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने आयोजकों के निर्देश के मुताबिक अपने चेहरों को बेसबॉल कैप्स, सर्जिरल मास्क्स और चश्मों से कवर कर रखा था। बाथरूम में कैमरे से बना रहे विडियो, सबवे पर स्कर्ट के अंदर की ले रहे तस्वीर साउथ कोरिया में बाथरूम में छिपाकर रखे गए कैमरों से महिलाओं के निजी पलों की तस्वीरें और विडियो बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सबसे स्टेशनों पर ऐसे कैमरों की मदद से उनके स्कर्ट के अंदर की तस्वीर खींची जा रही है। फिर इन तस्वीरों और विडियो को इंटरनेट पर डाल दिया जा रहा है। व्यापक स्तर पर चल रहे इस 'स्पाई कैम पॉर्न' के खिलाफ महिलाओं ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि इस प्रदर्शन के आयोजकों की इस बात को लेकर आलोचना हुई कि इसमें केवल महिलाओं को ही शामिल होने की अनुमति दी गई। कई प्रदर्शनकारी महिलाओं ने लाल टी शर्ट्स पहन रखीं थीं जिसपर लिखा था कि 'क्रोधित महिलाएं दुनिया बदल देंगी'। दो महिला प्रदर्शनकारियों ने तो मंच पर ही अपने सिर के बाल तक कटा लिए। साउथ कोरिया पिछले कई सालों से ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों से जूझ रहा है जो छिपे हुए कैमरों का इस्तेमाल कर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स या अंडरगार्मेंट्स की तस्वीरें ले रहे हैं। इन तस्वीरों और विडियो फुटेज को बड़े पैमाने पर पॉर्न साइट्स पर शेयर किया जाता है। 2004 से ही साउथ कोरिया ने स्मार्टफोन्स में तस्वीरें लेते या विडियो बनाते समय तेज शटर साउंड की व्यवस्था कर रखी है। हालांकि फोन कैमरे की आवाजों को ऐप्स की मदद से बंद किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसे छोटे कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है जिन्हें बैग, जूते, टॉइलट्स या बाथरूम के खिड़की, दरवाजों के छोटे सुराखों में आसानी से छिपाया जा सकता है। इस मामले में विरोध का स्वर तेज होने के बीच साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने मंगलवार को अधिकारियों को आदेश दिया है कि हिडन कैमरा क्राइम के लिए कड़ी सजा की व्यवस्था करें। साउथ कोरिया की सरकार ने कैमरे को पकड़ने वाले उपकरणों और पब्लिक स्पेस व प्राइवेट बिल्डिंग के बाथरूम की बेहतर जांच के लिए स्थानीय सरकारों पर 45 लाख डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है। सरकार ने प्राथमिक, मिडिल और हाई स्कूलों में कड़ाई से जांच करने का प्लान बनाया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment