रूस का दावा, 2015 से अब तक 12 लाख सीरियाई लौटे अपने घर- 12-million-syrian-people-return-home-from-2015-according-to-russian-government

मॉस्को : रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मॉस्को के आतंकवाद रोधी अभियान शुरू होने के बाद 2015 से अब तक लगभग 12 लाख सीरियाई शरणार्थी घर लौट चुके हैं. रूसी मंत्रालय से संबद्ध क्रासनाया वेजडा समाचार पत्र के मुताबिक, आंतरिक रूप से विस्थापित 11.86 लाख सीरियाई शरणार्थी शिविरों से अपने घरों को लौट चुके हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने 20 जुलाई को कहा था कि 2011 में नागरिक युद्ध शुरू होने के बाद से 69 लाख सीरियाई लोग सीरिया छोड़ चुके थे. इनमें से अधिकतर अब 45 देशों में डेरा डाले हुए हैं. शांति की थी दरकार, लेकिन अमेरिका ने कर दिए हमले रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखरोवा ने कहा था कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने सीरिया पर ऐसे समय में सैन्य हमला किया है, जब सीरिया को शांतिपूर्ण भविष्य का अवसर मिला था. समाचार एजेंसी 'तास' ने जखरोवा द्वारा शुक्रवार (13 अप्रैल) की रात फेसबुक पोस्ट में दिए बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "जो इसके (हमले) पीछे हैं, वे दुनिया में नैतिक नेतृत्व का दावा करते हैं और अपनी विशिष्टता बताते हैं."उन्होंने कहा, "सीरिया के पास आखिरकार जब शांति का मौका था, तब उसकी राजधानी पर हमला करना सचमुच एक अनोखी विशिष्टता है." अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने मिलकर शुक्रवार (13 अप्रैल) रात सीरिया में हमले किए, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्वी घौता के डौमा में संदेहास्पद रासायनिक हमलों के लिए अपने समकक्ष बसर अल-असद को दंडित करना चाहते हैं. संदिग्ध रासायनिक हमले में 70 लोगों की मौत हो गई थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment