श्री लंका दौरे पर छाप नहीं छोड़ सके अर्जुन तेंडुलकर, झटके सिर्फ 3 विकेट- arjun-tendulkar-flop-against-sri-lanka

नई दिल्ली :श्री लंका पहुंची अंडर-19 भारतीय टीम पर सभी की नजर थी, क्योंकि इस टीम में महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर भी शामिल थे। उम्मीद की जा रही थी कि करियर की पहली इंटरनैशनल सीरीज खेल रहे अर्जुन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीरीज में गिरे कुल 40 श्री लंकाई विकेट में से अर्जुन के हिस्से केवल तीन विकेट ही आए। टीम में एक पेस बोलर की हैसियत से शामिल अर्जुन ने पहले टेस्ट में दो विकेट झटके, जबकि दूसरे टेस्ट में उनकी झोली में केवल एक विकेट ही आया। बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की अगुआई में बोलर्स के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत अंडर-19 ने दूसरे यूथ टेस्ट क्रिकेट मैच में श्री लंका अंडर-19 को पारी और 47 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। श्री लंकाई टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी शुक्रवार को तीन विकेट पर 147 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई। देसाई भारत के सबसे सफल बोलर रहे। उन्होंने चार विकेट लिए। यतिन मंगवानी और आयुष बडोनी ने दो-दो विकेट लिया। दौरे की खास बातें... - 185* रन की पारी खेली आयुष बडोनी दूसरे टेस्ट में। उन्होंने सीरीज में 10 विकेट भी झटके। - 290 रन बनाए ओपनर अथर्व तायडे ने सीरीज में इसमें उनकी दो सेंचुरी शामिल रहीं। - 320 रन बनाकर पवन शाह सीरीज के हाईएस्ट स्कोरर रहे। - 282 रन की पवन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रेकॉर्ड पारी भी खेली।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment