वनडे क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी- ms-dhoni-becomes-first-indian-wicketkeeper-to-take-300-catches

लॉर्ड्स :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उमेश यादव की गेंद पर जॉस बटलर का कैच लपकते ही धोनी विकेट के पीछे 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। 320वां मैच खेल रहे धोनी ने 107 स्टंप भी किए हैं और इस तरह वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे खड़े होकर 407 शिकार कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 90 मैचों में 256 कैच लिए और 38 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। वर्ल्ड रेकॉर्ड की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने सिर्फ 287 वनडे मैचों में 472 शिकार किए हैं, जिसमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं। दूसरे नंबर पर मार्क बाउचर हैं। साउथ अफ्रीका के बाउचर ने 295 मैचों में 402 कैच लपके हैं। कुमार संगकारा का नंबर तीसरा है। श्री लंकाई विकेटकीपर ने 404 मैचों में 383 कैच लपके। भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। भारतीय विकेटकीपरों की बात करें तो धोनी के बाद एनआर मोंगिया का नाम आता है। उन्होंने 140 मैच में 110 कैच और 44 स्टंपिंग की। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 72 कैच लिए और 14 खिलाड़ियों को स्टंप के जरिए आउट किया। टी20 में 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर इसी दौरे पर धोनी टी20 क्रिकेट में 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर भी बने। 93वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की। उनके बाद दूसरे पायदान पर वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन हैं जिन्होंने 34 कैच पकड़े हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने 30 कैच लपके हैं। ये हैं टॉप-10 में शामिल 1. एडम गिलक्रिस्ट: 472 2. मार्क बाउचर: 402 3. कुमार संगकारा: 383 4. एमएस धोनी: 300 5. ब्रेंडन मैकलम: 227 6. मोइन खान: 214 7. इयान हिली: 194 8. जेफ डुजॉन: 183 9. राशिद लतीफ: 182 10. दिनेश रामदीन: 181
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment