दस हजारी बनने के लिए धोनी को चाहिए थे 33 रन, और 37 रन बनाकर चलते बने- ms-dhoni-needed-34-runs-to-complete-10000-odi-runs

लंदन: मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 86 रनो से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 236 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 37 रन निकले. यह महज संयोग ही कहा जाएगा कि उन्हें इस फॉर्मेट में 10000 रन पूरे करने के लिए 33 रन की जरूरत थी जो उन्होंने 43वें ओवर में पूरे कर लिए. कुलमिलाकर धोनी ने 4 रन ज्यादा बनाए. धोनी दस हजार रन या इससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ यह आंकड़ा छू चुके हैं. धोनी ने यह कारनामा 320 वनडे मैच में किया है. वैसे वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में धोनी 12वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाए हैं जो तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर 463 मैचों की 452 पारियों में कुल 18426 रन बनाए हैं जिसमें से नाबाद 200 उन का सर्वोच्च स्कोर है. तेंदुलकर ने वनडे में कुल 49 शतक लगाए हैं. इसके बाद नाम श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा का आता है जिन्होंने 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं. संगकारा ने 30 शतक लगाए हैं. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी दस हजारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम भी वनडे में दस हजारी हैं. गांगुली ने 311 मैचों की 300 पारियों ने कुल 11363 रन बनाए हैं. उन्होंने 22 शतक भी वनडे में जड़े हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों की 318 पारियों में 10889 रन बनाए हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment