सेंसेक्स ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 36900 के पार, निफ्टी भी 11100 के पार- share-market-live-sensex

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों से मिल संकेतों और जीएसटी से मिले बूस्ट से भारतीय शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स पहली बार 36900 के स्तर को पार किया. वही, निफ्टी भी 11100 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मंगलवार को बाजार की शुरुआत ही दमदार रही. खुलते ही सेंसेक्स 36902.06 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा. दिग्गज शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर 36859 पर खुला. वहीं, निफ्टी में 24 अंक की तेजी देखी गई. यह 11109 के स्तर पर खुला. दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. दिग्गजों की वजह से रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स सेंसेक्स ने सोमवार को 36749.69 के स्तर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया था. जिसे आज मंगलवार सुबह खुलते ही तोड़ दिया. सेंसेक्स अब 36902.06 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हैवीवेट मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी कारोबार के दौरान मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.किन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी कारोबार में दिग्गज शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचयूएल, सन फार्मा, कोटक बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी और ओएनजीसी 0.13 से 1.19 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, विप्रो, एक्सिस बैक, यस बैंक 1.81 से 0.18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल में तेजी, आईटी लुढ़का कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी के मेटल इंडेक्स में देखने को मिली है. मेटल इंडेक्स 1.96 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, रियल्टी इंडेक्स 0.82 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.96 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.66 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी बढ़कर 27,071.55 के स्तर पर है. लेकिन, निफ्टी का आईटी इंडेक्स में 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment