ट्रंप की चीन से आयातित 505 अरब डॉलर के पूरे माल पर शुल्क लगाने की चेतावनी- trump-threatens-to-slap-tariffs-on-all-usd-505-bn-of-chinese

वॉशिंगटन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित समूचे माल पर शुल्क लगाने को लेकर फिर से चेतावनी दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह चीन से आयात होने वाले पूरे सामान पर शुल्क लगा सकते हैं। P2P lending is here! Earn returns as high as 25% p.a. ट्रंप ने 2017 में चीन से आयातित 505.5 अरब डॉलर (करीब 34,79,478 करोड़ रुपये) के सामान का हवाला देते हुए सीएनबीसी से कहा, 'मैं 500 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति के लिए यह नहीं कर रहा, बल्कि अपने देश की भलाई के लिए ऐसा कर रहा हूं। चीन द्वारा हमें लंबे समय तक ठगा गया है।' जानिए, ट्रेड वॉर क्या है और इसका भारत-चीन समेत दुनिया पर असर? US डेटा के मुताबिक चीन ने पिछले साल 130 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों का आयात किया था, जबकि अमेरिका ने चीन से 506 अरब डॉलर मूल्य के सामानों को खरीदा था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment