ओवैसी को रास नहीं आया शाह का तेलंगाना दौरा, कहा- बीजेपी खाता न खोल पाएगी- asaduddin-owaisi-bjp-will-no-be-able-to-gain-strength-in-telangana

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का तेलंगाना दौरा रास नहीं आया. शनिवार को दावा किया कि तेलंगाना में बीजेपी न तो मजबूत हो सकेगी और न ही खाता खोल सकेगी. उन्होंने कहा, "आंध्रप्रदेश में कोई भी बीजेपी का झंडा पकड़ने के लिए राजी नहीं है. तेलंगाना में भी कुछ नहीं होने जा रहा है (बीजेपी के पक्ष में)." उन्होंने कहा, "तेलंगाना में लोगों ने पिछले चार वर्षों से टीआरएस का शासन और हमारा काम देखा है. वे (बीजेपी) कहीं नहीं हैं." गौरतलब है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के साथ एमआईएम के दोस्ताना रिश्ते हैं. ओवैसी से पूछा गया था कि क्या बीजेपी राज्य में 2019 में अपने बलबूते चुनाव लड़ सकेगी. ओवैसी के ट्वीट पर बीजेपी ने जताई नाराजगी एआईएमआईएम नेता असादुद्दीन ओवैसी पर शनिवार को बीजेपी ने जमकर प्रहार किया. पूरा विवाद ओवैसी के एक ट्वीट से शुरू हुआ. ओवैसी ने ट्वीट किया था, "हैदराबाद में अमित शाह कहते हैं कि मंदिर संसदीय चुनाव से पहले बनेगा. जब उच्चतम न्यायालय मिल्कियत विवाद और ‘ क्या मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है, पर निर्णय कर रहा है तो सवाल यह है कि क्या अमित शाह फैसला लिखेंगे. यदि फैसला संसदीय चुनाव के बाद आता है तो बेहतर रहेगा. ऐसे में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होगा." इस पर सफाई देते हुए बीजेपी ने कहा, "कल तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राममंदिर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में दावा किया जा रहा है. कोई ऐसा मामला एजेंडे में नहीं था." गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल शुक्रवार को महानगर का दौरा किया था और तेलंगाना इकाई के नेताओं के साथ बैठक की थी. शाह ने कार्यकर्ताओं से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पर्याप्त सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था. तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी की मात्र पांच सीटें हैं जबकि राज्य से उसका मात्र एक लोकसभा सांसद हैं. बाद में संवाददताओं को प्रदेश भाजपा महासचिव जी पी रेड्डी ने बताया था, "अमित शाह जी ने पार्टी को 17 संसदीय और 119 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार करने के संबंध में दिशानिर्देश दिए हैं."
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment