मुझे देखते ही गले लगने के डर से दो कदम पीछे हट जाते हैं भाजपा सांसद : राहुल- bjp-mps-fears-to-hug-with-me-rahul-gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए बुधवार को कहा कि मुझे देखते ही गले लगने के डर से पार्टी सांसद दो कदम पीछे हट जाते हैं। उन्होंने यह बात पिछले शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के वाकये के बाद भाजपा द्वारा खुद की जा रही आलोचना के संदर्भ में कही। एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी विचारधारा सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं से अलग है और वह उनसे संघर्ष करते रहेंगे लेकिन वह उनसे नफरत नहीं कर सकते हैं। इस बात को समझना बहुत ही अहम है। वह देश की अवधारणा को लेकर आडवाणी से मतभेद रख सकते हैं और वह उनसे हर कदम पर लड़ाई कर सकते हैं लेकिन उनसे नफरत नहीं कर सकते हैं। वह उनसे भी गले मिलेंगे और लड़ाई भी लड़ेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment