DMK प्रमुख करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, हाल जानने घर पर लगा नेताओं का जमावड़ा-m-karunanidhi-suffering-from-urinary-tract-infection

नई दिल्ली/चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत गुरुवार (26 जुलाई 2018) रात बिगड़ गई. कावेरी हॉस्पिटल के अनुसार, 94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई में उनके आवास पर ही चल रहा है. बताया जा रहा है कि करुणानिधि यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) से पीड़ित हैं. हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज का कहना है कि उनके घर पर ही उन्हें अस्पताल की तरह इलाज दिया जा रहा है. एक पूरी टीम 24 घंटे उनकी निगरानी में तैनात है. इधर जैसे ही करुणानिधि के तबीयत की खबर आई उनके घर पर पार्टी समर्थकों का आना शुरू हो गया. इसके अलावा कई बड़े नेता करुणानिधि का हाल चाल जानने उनके घर पर पहुंचे. तमिलनाडु सरकार के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. उनके अलावा दूसरे मंत्रियों ने भी यहां पहुंचकर उनके बेटे एमके स्टालिन से उनका हालचाल जाना.करुणानिधि का तबीयत जानने के लिए उनके घर गोपालपुरम में फिल्म अभिनेता और नेता कमल हासन भी पहुंचे. उन्होंने एमके स्टालिन से मुलाकात की. कावेरी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है. करुणानिधि से मुलाकात कर आए राज्य सरकार में मंत्री डी. जयाकुमार ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. करुणानिधि ने 3 जून को अपना 95वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर गोपालपुरम में उनके आवास और पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाया गया था. हालांकि करुणानिधि लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 18 जुलाई को भी उन्हें कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment