ईरान के राष्ट्रपति रुहानी से बिना शर्त, किसी भी समय मिलने को तैयार हूं: ट्रंप- donald-trump-says-he-is-ready-to-meet-iranian-president-rouhani/

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि वह किसी भी समय बिना किसी शर्त के ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात करने को तैयार हैं। वाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैं मुलाकात में विश्वास रखता हूं, मैं निश्चित तौर पर ईरानी नेता से मिलूंगा, अगर वह मिलना चाहें।’ रुहानी से मुलाकात करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह अभी तैयार हैं या नहीं, अभी वह मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। मैंने ईरान समझौता खत्म कर दिया, वह एक बकवास समझौता था। मेरा मानना है कि वह अंतत: मिलना चाहेंगे और मैं उनसे, उनके तय समय पर कभी भी मिलने को तैयार हूं।’ ट्रंप का कहना है कि वह मजबूती दिखाने या कमजोरी की वजह से रुहानी से मिलने को नहीं कह रहे हैं। बल्कि ईरानी नेता से मिलना सही कदम होगा, इसलिए ऐसा कह रहे हैं। अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बिना किसी पूर्व शर्त के उनसे मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘कोई पूर्व शर्त नहीं रखी जाएगी। अगर वह मुलाकात करना चाहते हैं, मैं कभी भी उनसे मुलाकात करने को तैयार हूं। यह देश के लिए अच्छा है, उनके लिए अच्छा है, हमारे लिए अच्छा है और पूरी दुनिया के लिए अच्छा है। बिना किसी पूर्व शर्त, अगर वे मिलना चाहते हैं तो मैं मिलूंगा।’
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment