हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी से पूछा, 'आज कौन सा करके आए हैं'- harsimrat-kaur-asked-question-rahul-gandhi

2 साल पहले एक फिल्म आई थी 'उड़ता पंजाब' जिसमें पंजाब में नशे का कारोबार और युवाओं के नशेड़ी बनने को दिखाया गया था. फिल्म के आने के बाद यह मुद्दा देशव्यापी बन गया और हर नेता इस समस्या का जिक्र करने लगा. आज यह मामला तब उठा जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने वाले राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सवाल दागते हुए पूछा कि आज कौन सा करके आए हैं. राहुल गांधी की ओर से सारे पंजाबियों को नशेड़ी कहे जाने से पंजाब से ताल्लुक रखने वाली केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर आलोचना करती रही हैं. शुक्रवार को ससंद की कार्यवाही के दौरान हरसिमरत कौर ने राहुल पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा और पूछ डाला, 'आज आप क्या करके आए हैं.' मामला तब उठा जब राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा, 'मेरे भाषण की कई विपक्षी सांसदों की तारीफ की. मुझे हाथ मिलाया और कहा कि आप अच्छा बोले. वो देखिए अकाली दल की सांसद तो हमें देखकर मुस्कुरा रही हैं.' राहुल का तंज, भड़कीं हरसिमरत राहुल के इसी तंज पर हरसिमरत भड़क उठीं. उन्होंने कहा कहा, 'मैं मुस्कुरा इसीलिए रही थी कि पंजाब चुनाव के दौरान इन्होंने कहा था कि वहां की 70 फीसदी आबादी नशेड़ी है, तो मैं इशारा कर पूछ रही थी कि आज कौन सा (नशा) करके आए हैं. उन्हें हमारी बातें समझ में नहीं आई. इसके बाद जब वे आ रहे थे तब भी हमने हाथ हिलाकर पूछा, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.' कौर ने यह भी कहा कि उन्होंने अमिताभ की तरह एक्टिंग जरूर की. संसद से बाहर आजतक से बातचीत करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि आज नए मुन्ना भाई पैदा हुए हैं. लगता है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही मुन्ना भाई फिल्म देखी है. संसद में आपकी बातों में वजन हो, कोई आरोप लगाएं तो सबूत होने चाहिए. राहुल ने हवा-हवाई बातें की और लांछन लगाए. जवाब का समय आएगा तो वे दुम दबाकर भाग जाएंगे. राहुल के पंजाबियों को नशेड़ी कहे जाने पर हरसिमरत कौर कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर रही हैं. पिछले दिनों पंजाब में पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य बनाए जाने के राज्य सरकार से फैसले पर कौर ने कहा था, 'जो नेता 70 प्रतिशत पंजाबियों को नशेड़ी बता रहे हैं उन्हें पहले अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए. सबसे पहले उनकी पार्टी के नेताओं की डोप जांच होनी चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों को बदनाम किया है.'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment