कांग्रेस के IT सेल में यौन उत्पीड़न, पीड़िता बोली- राहुल ने भी नहीं सुनी- sexual-harassment-charge-by-woman

कांग्रेस आईटी सेल की पूर्व सदस्य ने आईटी सेल के ही कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके सीनियर कर्मचारी ने उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लिखित में भी की लेकिन उनका कहना है कि इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इंडिया टुडे से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना को भी मामले की जानकारी दी और कार्रवाई के लिए गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी उनकी एक न सुनी. विवश होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस में कई लोगों के साथ काम किया, कई पुरुष कर्मचारियों के साथ भी काम किया. लेकिन आरोपी चिराग का व्यवहार बाकी सबसे अलग था. वो टेबल पर मेरे सामने पैर करके बैठते थे, इससे अपमान महसूस होता था. उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ था. यही नहीं, वो अक्सर जबरदस्ती मेरे नजदीक आने की कोशिश करते थे, मेरे पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करते थे. पीड़िता ने इंडिया टुडे को बताया कि इन सब कारणों से वो मानसिक रूप से परेशान हो गई थी और कांग्रेस आईटी सेल में ऐसा कोई संगठन नहीं था जो इस मामले की सुनवाई कर सके या जहां इसकी शिकायत की जा सके. इसके बाद सोशल मीडिया चेयरपर्सन को भी इस बारे में बताया. पीड़िता ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को भी मेल भेजा था, लेकिन उन्होंने आज तक इसका कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि इस मामले में पुलिस को मिली शिकायत के बाद नार्थ एवेन्यू थाने में छेड़छाड़ और घूरने का मामला दर्ज किया हुआ है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती कांग्रेस के सोशल मीडिया में काम करती है. उसने ई-मेल के द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को मामले की जनाकारी दी. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया में काम करने वाला चिराग पटनायक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. उसके हाथ को पकड़ता था और मोबाइल को लेने के बहाने छेड़छाड़ करता था. मौका लगते ही आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment