पाकिस्तान के जमां-हक ने तोड़ा ODI ओपनिंग साझेदारी का वर्ल्ड रेकॉर्ड-pakistan-opening-batsmen-fakar-zaman-and-imam-ul-haq

बुलावायो (जिम्बाब्वे) जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने शुक्रवार को ओपनिंग विकेट का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान टीम के ओपनर इमाम उल हक (113) और फखर जमां (210*) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 304 रन बनाए। इस साझेदारी की बदौलत इन दोनों बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट का 12 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का यह रेकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी (286) ने जुलाई 2006 में लीड्स में बनाया था। ओपनिंग साझेदारी का वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुकी इस जोड़ी में दोनों बल्लेबाज शतकीय पारी खेल चुके थे। इमाम के आउट होने के बाद फखर जमां (210*) अंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने दोहरा शतक जमाया। पाकिस्तान की टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की सीरीज का चौथा वनडे मैच खेल रही है। इस मैच मैं पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जमां और इमाम के बीच खेली गई 301 रन की यह साझेदारी वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ओपनिंग विकेट के लिए पहली, तो किसी भी विकेट के लिए चौथी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। जमां और इमाम दोनों बल्लेबाजों ने 41.6 (42वें ओवर की अंतिम बॉल) ओवर में बल्लेबाजी की और 300 रन पार की साझेदारी की। वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित कर चुकी इस साझेदारी को जिम्बाब्वे के वेलिंग्टन मासाकाड्जा ने तोड़ा। उन्होंने इमाम को मुसाकांडा के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साझेदारी की बात करें, तो यहां पहले पायदान पर क्रिस गेल और मार्लन सेम्यूल्स (372 रन) का नाम है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2015 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ यह रेकॉर्ड स्थापित किया था। पाकिस्तान टीम निर्धारित 50 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए। बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान टीम मेजबान टीम को इससे पहले खेले गए तीनों वनडे मात देकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। 3-0 से आगे पाकिस्तान आज इस मैच में अपनी बढ़त को 4-0 करना चाहेगा।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment