नवाज शरीफ को जेल में 'बी' श्रेणी की सुविधा, एसी, टीवी, फ्रीज सब ले सकेंगे - Pakistan News

इस्लामाबाद 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली अदियाला जेल में पहली रात गुजारी है। दोषी ठहराये गये दोनों वीआईपी को 'बी' श्रेणी की सुविधा मुहैया कराई गई है। ए या बी क्लास के कैदी पढ़े लिखे होते हैं और जेल में उनसे मेहनत नहीं कराई जाती है। बी श्रेणी की सुविधा में आने के चलते नवाज जेल डिपार्टमेंट की अनुमति से अपने पैसे खर्च कर टीवी, फ्रीज और एसी जैसी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं। इस बीच खबर आई है कि नवाज शरीफ के वकील एवेनफील्ड संपत्ति मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को अपील करेंगे। सामान्य तौर पर ए या बी क्लास के कैदियों के कमरे में एक चारपाई, एक कुर्सी, एक चायसेट, एक शेल्फ, नहाने-धोने के सामान और बिजली नहीं होने पर एक लालटेन होती है। बाकी की सुविधा के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आपको बता दें कि नवाज शरीफ और मरियम को शुक्रवार को पाकिस्तान लौटने पर गिरफ्तार किया गया था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment