लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी- pm-narendra-modi-lucknow-visit

मिशन 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. अमौसी एयरपोर्ट उतरने के बाद पीएम मोदी आईजीपी के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (शहरी) की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने उनका स्वागत किया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे समेत योगी कैबिनेट के बाकी मंत्री भी पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे. लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है. पीएम मोदी शाम पांच बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. साथ ही वह प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment