RBI जारी करेगा 100 का नया नोट, बैंगनी कलर वाले नोट की यह होगी खासियत- rbi-soon-will-issue-100-rupee-new-note

नई दिल्ली : 10, 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी करने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जल्द 100 रुपये का नोट जारी किया जाएगा. नए नोट का रंग बैगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी. 100 रुपये के नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे. इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है. 10 के नोट से बड़ा होगा 100 का नोट आकार में यह नोट मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा और 10 रुपये के नोट से बड़ा होगा. प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है. खबर में बताया गया कि मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था. देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है. अगस्त के आखिर तक जारी होगा खबरों में दावा किया जा रहा है कि 100 रुपये का नया नोट अगस्त के आखिर तक बाजार में आ सकता है. नोट की खासियत यह है कि यह होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है. नए नोट के बारे में देवास प्रेस नोट प्रबंधन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया था. आरबीआई की तरफ से 10, 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अब 100 रुपये का नया नोट भी जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले आरबीआई ने अगस्त 2017 में 200 रुपये का नया नोट जारी किया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment