सड़क पर तड़पती रही तीन जान, मदद के लिए नहीं सेल्फी के लिए बढ़े हाथ- three-people-met-with-a-road-accident

जोधपुर: दिन पर दिन इंसानियत को शर्मसार करती कई घटनाओं के सामने आने के बाद एक बार फिर इसी तरह की एक घटना सामने आई है. यह घटना जोधपुर के बाड़मेर की है जहां एक एक्सिडेंट में तीन लोग घायल हो गए लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोग उन लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने की जगह उनके साथ सेल्फी लेते हुए और उनकी तस्वीरें खींचते हुए नजर आए. यह घटना वाकई में इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना मंगलवार की है. घटना के वक्त घटनास्थल पर कई लोग घायल हुए लोगों के आस-पास नजर आए लेकिन कोई भी व्यक्ति घायलों की मदद करता हुआ नहीं दिखा, बल्कि वो लोग घायलों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए दिखाई दिए. आमतौर पर ऐसी घटनाओं में लोगों को मीडिया से इस तरह की शिकायतें होती हैं कि वह मदद करने से पहले खबर पर काम करते हैं लेकिन यह घटना दर्शाती है कि आज के वक्त में मोबाइल किस तरह से लोगों को संवेदनहीन बना रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की कोई घटना सामने आई है. जोधपुर की यह घटना कहीं न कहीं इस बात को दर्शाती है कि मोबाइल लोगों को संवेदनहीनता की रास्ते पर ले जा रहा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment