ग्रेटर नोएडा फिर ढही तीन मंजिला इमारत, मच गई अफरा-तफरी- a-three-story-building-collapses-in-mubarakpur

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार (26 जुलाई) को उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक बार फिर तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. हादसा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हुआ. समय रहते हुए मकान में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गुरुवार (26 जुलाई) की सुबह मुसलाधार बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा सूरजपुर के पास मुबारकपुर गांव में तीन मंजिला इमारत गिरने से आसपास मैं अफरा-तफरी का माहौल मच हुआ है. लोगों का कहना है कि मकान के पास कंपनी ने गड्ढा किया हुआ है, जिसमें पानी भरने से मकान की दीवार गिर गई. आस-पास के लोगों ने तुरंत अंदर फंसे परिवारों को सकुशल मकान से निकाल लिया. उसके चंद मिनटों बाद ही तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह देखते ही देखते जमीन में बिखर गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.जानकारी के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा. वहीं, नोएडा में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों के मन में अब खौफ पैदा हो गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, गाजियाबाद में भी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिर जाने से 2 लोगों की जान गई थी. दिल्ली में भी एक मकान की छत गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment