कोलकाता
:पश्चिम बंगाल विधानसभा ने तीन भाषाओं बांग्ला, अंग्रेजी और हिंदी में
राज्य का नाम बदलकर गुरुवार को 'बांग्ला' करने के लिए प्रस्ताव पारित कर
दिया। राज्य सरकार के इस कदम का उद्देश्य वर्णमाला क्रम में राज्य का
नाम ऊपर लाना है जिसमें अभी पश्चिम बंगाल सबसे नीचे चल रहा है।
विधानसभा के प्रस्ताव पारित कर देने के बाद भी अभी राज्य को गृह मंत्रालय
के अंतिम मंजूरी के लिए इंतजार करना होगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने
पश्चिम बंगाल सरकार के तीन नाम वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। पश्चिम
बंगाल सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि राज्य का नाम बांग्ला (बांग्ला
भाषा में), बेंगाल (अंग्रेजी भाषा में) और बंगाल (हिंदी भाषा में) कर दिया
जाए।
केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इससे पहले वर्ष 2011 में
ममता बनर्जी सरकार के राज्य का नाम बदलकर 'पश्चिम बंगो' करने के प्रस्ताव
को केंद्र ने खारिज कर दिया था।
Home
Politics
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने का प्रस्ताव किया पारित-west-bengal-assembly-passed-the-proposal-of-changing-the-name
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment