एशियाड हॉकी: भारत की फिर बड़ी जीत, श्री लंका को 20-0 से हराया- indian-men-hockey-team

जकार्ता :दुनिया की पांचवें नंबर की हॉकी टीम भारत ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को यहां 18वें एशियन गेम्स के पूल-ए मैच में श्री लंका को 20-0 से हरा दिया। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका था लेकिन इसके बावजूद उसने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखा। भारतीय टीम ने पूल स्तर पर अपने 5 मैचों में कुल गोलों की संख्या 76 पहुंचा दी है। भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने 6 गोल, रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत और मनदीप सिंह ने 3-3 गोल किए। इसके अलावा यूपी के ललित उपाध्याय ने 2 जबकि दिलप्रीत, अमित और विवेक ने 1-1 गोल दागा। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और रुपिंदर पाल सिंह ने पहले ही मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। इसके 4 मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। फिर आकाशदीप ने कमाल दिखाया और 9वें, 11वें और 17वें मिनट में लगातार गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। हरमनप्रीत ने 21वें और फिर आकाशदीप ने 22वें मिनट में गोल कर हाफ टाइम तक भारत की बढ़त 7-0 पहुंचा दी। आकाशदीप सिंह ने हाफ टाइम तक ही 4 गोल दागे। अंतिम 2 क्वॉर्टर में 13 गोल इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर में दनादन 7 गोल हुए। तीसरे क्वॉर्टर में विवेक (31वें मिनट),आकाशदीप सिंह (32वें और 42वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (33वें मिनट), मनदीप सिंह (35वें और 43वें मिनट) और अमित (38वें मिनट) ने गोल किए। अंतिम क्वॉर्टर में 6 गोल हुए। रुपिंदर पाल सिंह (52वें, 53वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (53वें मिनट), ललित (57वें, 58वें मिनट) और मनदीप सिंह (59वें मिनट) ने आखिरी क्वॉर्टर में गोल किए। पहले ही SF में जगह पक्की भारतीय टीम ने इससे पहले अपने पूल मैच में साउथ कोरिया को 5-3 से हराकर एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। इस जीत की बदौलत भारत 5 मैचों में 5 जीत के साथ 15 अंक जुटाकर पूल-ए में शीर्ष पर चल रहा है। भारत ने इससे पहले मेजबान इंडोनेशिया को 17-0, हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 और जापान को 8-0 से हराया था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment