केजरीवाल बोले- मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को 3 महीने में दी जाए फांसी- muzaffarpur-shelter-home-case

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले पर जारी राजनीति का मैदान अब दिल्ली का जंतर-मंतर बन गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकालने और धरना देने के लिए पहुंच चुके हैं. उनके साथ मीसा भारती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जेडीयू से अलग हुए शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी पहुंच चुके हैं. इससे पहले आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों के समर्थक और नेता जंतर-मंतर पहुंचे. तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. जंतर-मंतर पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी धरना और विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्रतिनिधि सहित तमाम विपक्षी नेता धरने में शामिल हो सकते हैं. साथ ही सिविल सोसायटी के तमाम प्रतिनिधी भी धरने में शामिल हो सकते हैं.जंतर मंतर में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर के दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाकर उनको तीन महीने में फांसी दी जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में बच्चियों से बलात्कार करने वालों से ज्यादा सत्ता पर बैठे वो लोग जिम्मेदार हैं, जिनकी जानकारी में ऐसा घृणित कृत्य होता रहा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल ऐसा है कि बीजेपी की महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तक नहीं छोड़ा जा रहा है. 06:49 IST- तेजस्वी यादव और केजरीवाल के साथ जीतन राम मांझी भी जंतर मंतर पर मौजूद हैं. 06:47 IST- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं लोगों को संबोधित. 06:45 IST- बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी जंतर-मंतर पर मौजूद. 06:42 IST- सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक साथ मंच पर हैं. 06:40 IST- सीपीएम नेता सीताराम येचुरी भी तेजस्वी यादव के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. 06:35 IST- तेजस्वी यादव के समर्थन में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं. 06:25 IST- तेजस्वी यादव के समर्थन में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. फिलहाल वो मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं. 06:15 IST- इस दौरान उन्होंने सवाल दागा कि आखिर मुजफ्फपुर कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई थी? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें सीबीआई की जांच पर विश्वास नहीं है. इसकी वजह यह है कि सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग करती हैं. 06:10 IST- जंतर-मंतर में आजतक से विशेष बातचीत में आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि नीतीश जाग जाइए और अपनी अंतरआत्मा को जगाइए. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है. 05:45 IST- तेजस्वी यादव के साथ उनकी बहन मीसा भारती भी जंतर मंतर पहुंच चुकी हैं. 05:42 IST- तेजस्वी यादव के साथ जेडीयू से अलग हुए शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. 05:41 IST- मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंचे तेजस्वी यादवपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी शनिवार को होने वाले इस धरने में शामिल होने की बात कही है. तेजस्वी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धरने शामिल होने के लिए हामी भर दी है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'मुजफ्फरपुर में प्रायोजित और नीतीश सरकार द्वारा संरक्षित जघन्य संस्थागत जन बलात्कार के खिलाफ हम शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे.' उन्होंने कहा कि वो मंच से मुजफ्फरपुर के जघन्य अपराध पर सरकार से जवाब मांगेंगे. तेजस्वी यादव ने इस धरने को गैर राजनीतिक करार देते हुए आम लोगों से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह का कांड हुआ, उससे पूरा देश शर्मसार है. देश की जनता को पीड़ित लड़कियों के न्याय के लिए पक्ष में खड़ा करेंगे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लड़कियों को मधुबनी के शेल्टर होम भेजा गया है, उनका कुछ भी अतापता नहीं हैं. हमको पता नहीं है कि इन लड़कियों की हत्या कर दी गई है या फिर गायब है?
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment