7वां वेतन आयोग : UPSC में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कितनी होगी सैलरी और कैसे करें आवेदन-7th-pay-commission

नई दिल्‍ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में जूनियर अफसर, लेक्‍चरर, वैज्ञानिकों आदि की बंपर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन की तारीख 30 अगस्‍त है. केंद्रीय कर्मचारियों अभी 7वें वेतन आयोग के तहत 2.57 गुना फिटमेंट फैक्‍टर के आधार पर बेसिक पे मिल रही है. यूपीएससी ने अपने विज्ञापन में कहा है कि हर पद के लिए पे स्‍लैब नए वेतनमान के आधार पर होगा. इन पदों पर निकली भर्ती जूनियर टेक्निकल अफसर : लेवल 7 पे मेट्रिक्‍स जूनियर साइंटिफिक अफसर (बॉयोलोजी) : लेवल 7 पे मेट्रिक्‍स साइंटिस्‍ट 'बी' (फिजिक्‍स) : लेवल 10 पे मेट्रिक्‍स डिप्‍टी लेजिस्‍लेटिव काउंसिल : लेवल 12 पे मेट्रिक्‍स केमिस्‍ट एंड मेटलर्जिस्‍ट, रेलवे बोर्ड : लेवल 11 पे मेट्रिक्‍स प्रिंसिपल अफसर (इंजीनियरिंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल (टेक्निकल) : लेवल 14 पे मेट्रिक्‍स लेक्‍चरर (मेडिकल लेबोरेटरी टेक्‍नोलॉजी) : इन्‍हें मासिक वेतन 15,600 रुपए से 39,100 रुपए का मिलेगा, इसमें ग्रेड पे 5400 रुपए होगी. वाइस प्रिंसिपल/ असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेनिंग/ इंडस्ट्रियल लायजन ऑफिसर : लेवल 10 कितनेे पदों पर है वैकेंसी जूनियर टेक्निकल अफसर : 3 जूनियर साइंटिफिक अफसर (बॉयोलोजी) : 2 साइंटिस्‍ट 'बी' (फिजिक्‍स) : 2 डिप्‍टी लेजिस्‍लेटिव काउंसिल : 4 केमिस्‍ट एंड मेटलर्जिस्‍ट, रेलवे बोर्ड : 7 प्रिंसिपल अफसर (इंजीनियरिंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल (टेक्निकल) : 1 लेक्‍चरर (मेडिकल लेबोरेटरी टेक्‍नोलॉजी) : 9 वाइस प्रिंसिपल/ असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेनिंग/ इंडस्ट्रियल लायजन ऑफिसर : 6
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment