पश्चिम बंगाल से भागे BJP के 80 ग्राम पंचायत सदस्यों को झारखंड में पनाह, TMC पर हिंसा का आरोप- gram-panchayat-members-from-west-bengal

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई ने अपने करीब 80 ग्राम पंचायत सदस्यों को छत और सुरक्षा देने का फैसला किया है। आरोप है कि इन सभी को उनके ही गांवों से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने बाहर निकाल दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता समीर महंती ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों को अग्रसेना धर्मशाला और नया बाजार धर्मशाला में ठहराया गया है। ये सभी पश्चिम बंगाल के नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर, बेलियाबेरा, शालबोनी और बीनपुर के हैं। पश्चिम बंगाल के झारग्राम से बीजेपी नेता आबानी घोष ने बताया है, 'टीएमसी हमें धमकी दे रही है कि ग्राम प्रधान के लिए हम उनके उम्मीदवार का समर्थन करें। वे अक्सर हमारे घरों में रात को घुस आते हैं और धमकी देते हैं कि अगर हमने उनके उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया तो वे हमें छोड़ेंगे नहीं।' बीजेपी नेता ने बताया कि प्रधान के लिए चुनाव मध्य अगस्त तक चलेंगे। झारग्राम से और भी पंचायत सदस्य झारखंड पहुंच सकते हैं। 'पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद आतंक का राज' बता दें कि मई में पंचायत चुनाव के ठीक बाद भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए सदस्यों ने झारखंड में पनाह लेना शुरू कर दिया। उन्होंने इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित हिंसा को इसके पीछे जिम्मेदार ठहराया। जून में झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा था कि बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी के हाथों मारे जाने से बचने के लिए पश्चिम बंगाल से भाग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद आतंक का राज फैल गया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment