BJP दफ्तर में रखा गया अटल का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़-atal-bihari-vajpayee-funeral

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए. अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें उनका पार्थिव शरीर अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय लाया गया है, यहां एक बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. जिसके बाद यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों ने एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.12.27 PM: नेपाल, बांग्लादेश के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, वे अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 12.17 PM: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा की. 12.06 PM: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 12.03 PM: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भारत के लिए रवाना, वह अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 11.55 AM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. v11.44 AM: पाकिस्तानी डेलिगेशन को भारत का वीज़ा मिला, वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 11.30 AM: पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. 11.16 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. 11.07 AM: BJP मुख्यालय में 1 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन हो पाएंगे. हजारों की भीड़ बीजेपी मुख्यालय पहुंची.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment