सावधान! मेट्रो-बसों में 'हनीट्रैप' से मिनटों में साफ हो रहीं जेबें

नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो और बसों में सफर करने वाले लोग सावधान हो जाएं, खासतौर से अधेड़ उम्र के लोग। दरअसल आजकल महिलाओं के ऐसे कई गैंग सक्रिय हैं जो भीड़ के बीच यात्रियों को ‘हनीट्रैप’ करके उनका माल उड़ा ले जाती हैं। हाल में पकड़ी गई कुछ युवतियों ने पुलिस को यह जानकारी दी है। पुलिस पूछताछ में गैंग की महिला सदस्यों ने बताया कि कई बार वे मेट्रो और बसों में भीड़भाड़ होने पर गैंग की यंग मेंबर्स को लोगों के आगे-पीछे लगा देती हैं। ये झुंड बनाकर इकट्ठा हो जाती हैं। चोर लड़कियां टारगेट से सटकर खड़ी हो जाती हैं। उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करती हैं। इसी बीच गैंग की बाकी मेंबर धक्का-मुक्की करते हुए मौका मिलते ही उनके पर्स या मोबाइल फोन आसानी से निकाल लेती हैं। अगर पैसेंजर बैग लटकाकर खड़ा होता है तो गैंग मेंबर उसे भी खोलकर सामान चुरा लेती हैं। उम्रदराज को बनाती हैं निशाना गैंग की जवान महिलाओं को अधेड़ उम्र के लोगों को टारगेट करने के लिए लगाया जाता है। वह अपने टारगेट के आगे-पीछे इस तरह से सटकर खड़ी हो जाती हैं कि टारगेट को पता ही नहीं लग पाता कि उसे फंसाया जा रहा है। एक तरह से उसे हनी ट्रैप में फंसाकर यह उसकी जेब या बैग पर हाथ साफ कर देती हैं। अधेड़ यही समझता रहता है कि बस या मेट्रो में भीड़ अधिक होने की वजह से बेचारी उससे चिपककर खड़ी हैं लेकिन महिला गैंग की हेड यह जानबूझकर कराती हैं, ताकि यंग महिलाओं के माध्यम से वह आसानी से अधेड़ उम्र के लोगों की जेब ढीली कर सकें।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment