फेसबुक डेटा चोरी: सीबीआई ने कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की- cbi-initiates-preliminary-enquiry-against-cambridge-analytica

नई दिल्ली भारतीयों के फेसबुक डेटा चोरी होने के कथित मामले में सीबीआई ने कैंब्रिज एनालिटिका और ग्लोब साइंस रिसर्च के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे आरोप लगे हैं कि कैंब्रिज एनालिटिका ने ग्लोबल साइंस रिसर्च से भारतीयों का डेटा हासिल किया जो फेसबुक + से गलत तरीके से निकाले गए थे। इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा निर्देश मिलते ही सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह तय किया जाता है कि आरोप इस योग्य हैं भी या नहीं कि एफआईर दर्ज कर व्यापक जांच शुरू की जाए। डेटा अनैलेसिस करने वाली कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप हैं कि उसने 8 करोड़ से अधिक फेसबुक अकाउंट्स से डेटा निकाल ट्रंप + को 2016 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने में मदद की थी। केंद्रीय आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने पिछले दिनों राज्यसभा में इस बात का आश्वास दिया था कि जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। मंत्री ने कहा था कि ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि फेसबुक से टाईअप वाले हार्डवेयर निर्माताओं ने गलत तरीके से यूजर्स का डेटा हासिल किया था। मंत्री के मुताबिक फेसबुक ने कहा था कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके प्लैटफॉर्म से ली गई सूचनाओं का दुरुपयोग हुआ है या नहीं। आपको बता दें कि भारत में फेसबुक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। डेटा चोरी की खबर सामने आने के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मार्च और अप्रैल में फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका से इस संबंध में सफाई मांगी थी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment